प्रसिद्ध बीड़ी 555 के मालिक की बेटे ने की गोली मारकर हत्या ख़ुद को भी मार ली गोली

आज़ाद क़लम :- मथुरा के कारोबारी और मशहूर बीड़ी ब्रांड ‘दिनेश-555’ के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक ये हत्या उनके बेटे नरेश अग्रवाल ने की और फिर उसने अपनी कनपटी में गोली मारकर खुद भी जान दे दी. हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, जो लाइसेंसी हथियार था




