उत्तराखंड:शादीशुदा महिला से शादी करने पर अड़ी युवती का कोतवाली में “ड्रामा” लोग हुए हक्का बक्का

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- बागेश्वर। एक युवती पर महिला के प्यार का ऐसा खुमार छाया कि • उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। परिजन बेटी को सुनाकर हार गए तो कोतवाली में शरण ली। पुलिस ने भी युवती के बालिग होने की बात कहते हुए मामले में किसी तरह की मदद करने में असमर्थता जता दी। अलबत्ता इस -दौरान कोतवाली के आसपास भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते युवती – महिला का प्यार पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया।

रविवार शाम को पिथौरागढ़ निवासी युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने अपनी बालिग बेटी के बागेश्वर निवासी महिला के साथ संबंध होने की बात कही। परिजनों का कहना था कि महिला शादीशुदा

और बच्चों वाली है। उनकी बेटी उस महिला से शादी करने की बात कह रही है, जबकि युवती का कहना था कि वह उसी महिला से शादी करेगी।

महिला को भी इस संबंध से कोई आपत्ति नहीं थी। इस तरह के पेचीदे मामले को देखकर पुलिस वालों का भी दिमाग घूम गया। इस दौरान महिला और युवती के प्यार की बात जैसे ही नगर में फैलने लगी तो कोतवाली के आगे लोग जमा होने लगे खबर लिखे जाने तक मामला पेचीदा बना हुआ था ।

Ad