कतर की जेल से सकुशल लौटे नौसेना के पूर्व अधिकारी कैप्टन सौरभ वशिष्ठ का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कतर की जेल से सकुशल वापस लौटे नौसेना के पूर्व अधिकारी कैप्टन सौरभ वशिष्ठ से उनके घर जाकर मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ की सकुशल रिहाई विश्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारत की बढ़ती ताकत की पहचान है।उन्होंने कहा सौरभ की रिहाई “मोदी है तो मुमकिन है” का स्पष्ट उदाहरण भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ वशिष्ट लम्बे समय के बाद तमाम मुश्किलों का सामना कर वापस घर लौटे हैं, उनके परिवार के लिए यह अवसर दीपावली जैसा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Ad