हार-जीत की बाज़ी लगाते चार जुआरी गिरफ्तार, होटल मालिक फरार हो गया

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने जुए के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया था। पुलिस की टीम ने थाना भीमताल क्षेत्र में केसी सांगुणी के होमस्टे, गोरखपुर तिराहे पर छापा मारा। पुलिस ने वहां चार व्यक्तियों कमल कुमार, राजू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद, रऊफ अली और सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ सुरेश कुमार को जुआ खेलते पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर बड़े व्यापारी का घर साफ कर गयी नौकरानी

इन सभी पर हार-जीत की बाजी लगाते समय पुलिस ने 20,065 रुपये और ताश की 52 पत्तियाँ बरामद कीं। पुलिस के अनुसार, होटल का मालिक केसी सांगुणी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वही जुआ खेलने का आयोजन करता था। इस मामले में पुलिस ने के.सी. सांगुणी का नाम अभियोग में शामिल किया है। थाना भीमताल में प्र.सू.रि. संख्या 46/2024 धारा 13 जी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, जीवन कुमार, रिसर्च कांस्टेबल रविशंकर पाठक, कांस्टेबल चालक मनोज पंत शामिल रहे।

Ad