हल्द्वानी-कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया ‘गिरफ्तार’, हेमंत साहू हाउस अरेस्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के आगमन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेसियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। शहर की कई जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जा रहे कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दीपक बल्यूटिया अपने साथियों के साथ हल्द्वानी की दमुवाढूंगा, आपदा, जलभराव समेत कई समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पुलिस में उन्हें नैनीताल रोड पर गिरफ्तार कर लिया तथा उनके और उनके साथियों को भी पुलिस की गाड़ी में बिठाकर पुलिस चौकी में ले जाया गया।

इस दौरान दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रदेश और हल्द्वानी में समस्याएं हैं जिनका अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से वह उनसे विशेष मांग करने के लिए मुख्यमंत्री जा रहे थे लेकिन पुलिस में उनका रास्ता रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने कहा कि हल्द्वानी में फिटनेस सेंटर, जलभराव, दमुवाढूंगा की समस्या समेत कई समस्याएं हैं जिनपर न तो शासन का कोई ध्यान है और न ही अफसर कोई गंभीरता दिखा रहे हैं। जब इन समस्याओं के समाधन के लिए वे मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में सूबे के मुखिया के समक्ष जन समस्याओं को रखने का अधिकार होता है लेकिन वर्तमान समय में लोकतंत्र को बल के सहारे कुचला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई दौर बरसेंगे बदरा

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि वे शहर की उक्त प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता हेमंत साहू को भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं समेत घर पर नजरबंद कर दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि राज्य की धामी सरकार आपदा से निपटने पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करने के बजाय मुख्यमंत्री बेवजह के हवाई दौरे कर रहे हैं। युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे। राजपुरा में सीवर लाइन का निर्माण न होने की वजह लोग खुले में शौच को जाने को मजबूर हैं। जबकि वर्षों से सीवर लाइन की मांग की जा रही है। गिरफ्तारी देने वालों में हेमन्त साहू, प्रीती आर्या, साहिल राज, मयंक गोस्वामी, नवल आर्या, सचिन राठौर आदि थे।

Ad