हल्द्वानी-पति-पत्नी दोनों गैंगस्टर, फरार थे पुलिस ने पकड़ लिया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिछले पांच माह से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दंपति आखिरकार मुखानी पुलिस ने डूंगरपुर हल्दुचौड़ से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि जमीन की धोखाधड़ी के आरोप में छड़ायल नयाबाद मुखानी निवासी शेखर चंद्र पांडे व तनुजा पांडे दंपति पर छह से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसी साल 21 मार्च में इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। जिसके बाद से दोनों फरार हो गए थे। जिनकी तलाश की जा रही थी लेकिन नहीं मिले। गुरुवार को छड़ायल नयाबाद मुखानी निवासी शेखर चंद्र पांडे व तनुजा पांडे दंपति को पुलिस ने डूंगरपुर हल्दूचौड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दंपति को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया। टीम में एसआई बलवंत कांबोज, कांस्टेबल रविंद्र खाती, हैड महिला कांस्टेबल आशा शामिल थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फर्जी आधार, वोटर कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार