हल्द्वानी-चाचा की ज़मीन के लिए चचेरे भाई का खून करने वाला गिरफ्तार, रामलीला में दिया था घटना को अंजाम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। SSP नैनीताल के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने मुखानी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई की हत्या करने के आरोपी को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
मामला तब सामने आया जब कल्पना नैनवाल ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर की रात लगभग 10:50 बजे कमलुआगांजा रामलीला मैदान में उनके पति उमेश चन्द्र नैनवाल की हत्या दिनेश नैनवाल द्वारा की गई। दिनेश ने विवाद के चलते उमेश को गोली मारकर फरार हो गया।
FIR संख्या 179/24 के तहत मामला दर्ज किया गया और SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने चौकी लामाचौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से भागते हुए देखा। दौड़ाकर पकड़ने पर यह पाया गया कि वह आरोपी दिनेश नैनवाल था।
पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि उसकी चाचा की जमीन को लेकर उमेश से विवाद चल रहा था। गुस्से में आकर उसने रामलीला के दौरान गोली चलाई।
पुलिस ने दिनेश के पास से एक अवैध तमंचा 312 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। इसके बाद, दिनेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया।
SSP नैनीताल ने पुलिस टीम की कड़ी मेहनत को सराहा और उन्हें 2500 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की। आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को दो घण्टे के भीतर ही लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार