घायल बाइक सवार की मदद करना महंगा पड़ गया रेस्टोरेंट स्वामी को, युवक के साथियों ने पीट दिया (हल्द्वानी)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट स्वामी को सड़क हादसे में घायल एक युवक की मदद करना महंगा पड़ा। घायल बाइक सवार के दोस्तों ने रेस्टोरेंट स्वामी की ही पिटाई कर दी। इस दौरान रेस्टोरेंट स्वामी के लोग भी मौके पर पहुँचे और दोनो के बीच हाथापाई शुरु हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों‌ पक्षों के लोगो को कोतवाली ले आई। कोतवाली में भी दोनों पक्षों में हंगामा हुआ और फिर थोडी देर बात समझौता।

जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक में बसंत मिश्रा, स्नैक्स के नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे बैंक के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। फतेहपुर निवासी दूधिया 62 वर्षीय देवीदत्त पालिवाल और दूसरी बाइक पर सवार दमुवाढूंगा निवासी युवक घायल हो गया। देवीदत्त के घुटने की हड्डी टूटी और घायल युवक को बसंत मिश्रा, उनकी पत्नी लक्ष्मी मिश्रा और भाई षष्ठी मिश्रा ऑटो से बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान बाइक चालक के भाई और दोस्त पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-पति-पत्नी दोनों गैंगस्टर, फरार थे पुलिस ने पकड़ लिया

रेस्टोरेंट मालिक ने तेजी और लापरवाही से मोटर साइकिल न चलने की नसीहत दी तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आए स्नैक्स मालिक के भाई व पत्नी से भी हाथापाई की। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को कोतवाली ले आई। हिरासत में लेने की खबर मिलते ही मोटर साइकिल चालक के माता-पिता व परिजन पहुंचे। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक कोतवाली में हंगामा होता रहा। एसएसआई कोतवाली महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Ad