Lloyd (Havells) Gallery Haldwani: लॉयड लाया है आपके लिए इलैक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में भारी छूट, दीपावली को बनाएं शानदार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपनी इस दीपावली को आप शानदार बना सकते हैं। जी हां। बरेली रोड स्थित अब्दुल्लाह बिल्डिंग, अल्मोड़ा अर्बन बैंक के पास भारत की मशहूर इलेक्ट्रोनिक्स कम्पनी लॉयड (Lloyd-havells) आपकी इस दीपावली को शानदार बनाने के लिए जबरदस्त ऑफर लाया है। इलेक्ट्रोनिक्स आईटम्स की एक बड़ी रेंज के साथ लॉयड गैलरी में बहुत ही मुनासिब दामों पर आप फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, डीप फ्रीज, एलईडी (LED) खरीद सकते हैं। यकीन मानिए इन प्रोडक्ट्स की खूबसूरती और फीचर इतने कमाल हैं कि यह आपके घर की शोभा को बढ़ा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गजक के डिब्बे में चले गए ढाई लाख रुपये, पुलिस ने फिर जो किया जोशी जी खुश हो गए (हल्द्वानी)

बरेली रोड अब्दुल्ला बिल्डिंग स्थित लॉयड गैलरी (Lloyd-Havells Gallery) में आपको बिटिया की शादी के लिए सामान खरीदने पर अलग से गिफ्ट मिलेगा। एयर कंडीशनर की तो Lloyd (havells) गैलरी में जबरदस्त रेंज है। अन्य कम्पनियों के प्रोडक्ट के मुकाबले लॉयड प्रोडक्ट के दाम आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ते। ऊपर से दीपावली पर विशेष छूट भी मिल रही है। लॉयड के कई इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट तो 50 परसेंट छूट के साथ मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फ्रांस के बच्चों का हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार से स्वागत, संस्कृति का आदान प्रदान

सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला ऑफर यह है कि एलईडी टीवी के साथ वाशिंग मशीन फ्री है। और इतना ही नहीं फ्रिज लेने पर कम्पनी एक वाटर प्यूरीफायर भी बतौर उपहार दे रही है। इसके अलावा हर खरीद पर एक निश्चित उपहार भी है।
तो फिर देर किस बात की। इन ऑफर्स का लाभ उठाइये। अपनी दीपावली को शानदार बनाइये।

अधिक जानकारी के लिए यहां सम्पर्क करेंः 8958115786

Ad Ad Ad
Ad