भतीजे ने चाकू से रेत दिया चाची का गला, हल्द्वानी के इस इलाके में सनसनीखेज़ वारदात

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के कुल्यापुरा में एक महिला पर प्रापर्टी विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आनन फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के कुछ समय बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। आरोपी भतीजे की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सोमवार की सुबह कुल्यालपुरा में रहने वाली कुसुम गुप्ता पत्नी कालीचरण के घर से शोर की आवाज आ रही थी। कुछ देर बाद लोगों ने एक युवक को घर से हाथ चाकू में चाकू लेकर भागते हुए देखा। जब लोग कुसुम के घर पर पहुंचे तो कुसुम जमीन पर लुहूलूहान हालत में पड़ी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

उसका गला रेता गया था और पेट और कई अन्य जगह पर भी चाकू के निशान थे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा मौके पर पहुंच गए और घायल कुसुम को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हमले के आरोपी की तलाश के लिए एसओजी सहित तीन टीमों का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई। बताया जा रहा कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। बताया जा रहा है कि प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने कुसुम को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया।

Ad