PM, CM, DM……लोकतंत्र का सत्यानाश करने पर तुली हुई है “त्रिकोणीय प्रणाली”: सौरभ भट्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला करते हुए छात्रसंघ चुनावों को निरस्त करने को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अशुभ करार दिया। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति मुख्य राजनीति का पहला पायदान होती है, जिसका उदाहरण पंडित गोविंद बल्लभ पंत से लेकर पंडित नारायण दत्त तिवारी तक के नेताओं में देखा जा सकता है।

सौरभ भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के कई बड़े नेता छात्र राजनीति से आगे बढ़े हैं और उन्होंने देश-दुनिया में नाम रोशन किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर का माहौल खराब करने नहीं देगी पुलिस, 102 लोगों को पकड़ा, video

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अगर भाजपा पूर्ण बहुमत में होती, तो उनके नेता और भी बेलगाम हो जाती। भट्ट ने सवाल उठाया कि सरकार चुनाव कराने से क्यों डर रही है, और कहा कि वर्तमान में पीएम, सीएम और डीएम का त्रिकोणीय प्रणाली लोकतंत्र का सत्यानाश करने पर तुली हुई है।

सौरभ भट्ट ने निकाय चुनावों में हो रही देरी पर भी गुस्सा व्यक्त किया। बताते हुए कि निकायों को भंग हुए एक साल हो गया है, लेकिन सरकार चुनाव कराने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा, तो सरकार ने उसे भी गुमराह किया। भट्ट ने चेतावनी दी कि यदि सरकार अब भी चुनाव नहीं कराती, तो यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बनेगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निकाय चुनावों को और आगे बढ़ाया जा सकता है, और संभावना जताई कि ये अगले साल फरवरी तक कराए जा सकते हैं।

Ad