उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सल्ट के कूपी में भीषण बस हादसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने बस स्वामी, चालक व परिचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है। बीते सोमवार को सल्ट के कूपी के पास पौड़ी के गौलीखाल से रामनगर जा रही बस खाई में गिर गई थी। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सल्ट और पौड़ी क्षेत्र के संबंधित एआरटीओ को निलंबित कर दिया था। इधर, अब मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई की है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह ओवर लोडिंग माना जा रहा है। इसके लिए बस स्वामी, चालक और परिचालक को जिम्मेदार मामते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि हादसे में चालक की मौत हो चुकी है। जबकि वाहन स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे के जो भी कारण मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत