हल्द्वानी में पुलिस ने खोला ‘लिफाफा गैंग’ का चिठ्ठा, लिफाफे बरामद, तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले लिफाफा गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा गया सामान, नकदी और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। बुधवार को एसएसपी ने लिफाफा गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बीते मंगलवार को पीड़ित छेदा लाल निवासी रणजीत सिंह कॉलोनी, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत यूपी ने कोतवाली हल्द्वानी पहुंचकर तहरीर देते हुए कहा कि एक कार संख्या यूपी32एलएन-2205द्ध के चालक और उसके साथियों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने तुरंत कार्रवार्र करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी पफुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। मोबाइल लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात्रि ही मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से वारदात में प्रयुक्त कार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-जस्ट डायल से करते थे ग्राहकों से सम्पर्क, स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार

पकड़े गए आरोपियों में गैंग लीडर राम कृपाल पुत्र रामांतार निवासी मोहल्ला गदियाना मना, सदर बाजार, शाहजहांपुर, यूपी, संतराम पुत्र तुलसी निवासी ग्राम नाचोला थाना निगोही शाहजहांपुर यूपी, और श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल निवासी मोहल्ला गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर यूपी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6740 रुपये नकद, एक नीले रंग का डीजल लिखा कपड़ों से भरा बैग, वारदात में प्रयुक्त कार यूपी32एलएन-2205 और कुछ लिफाफे बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में नौसेना क्लर्क ‘विशाल यादव’ को पाकिस्तान के लिए जासूसी करते इंटेलीजेंस ने पकड़ा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सीधे-साधे यात्रियों को अपनी कार में बैठाकर चेकिंग का डर दिखाते हैं और उनके पैसे लिफाफे में डलवाकर धोखे से लिफाफा बदल देते हैं। इसके बाद एकांत स्थान पर यात्रियों को उतारकर पफरार हो जाते हैं। एसएसपी पीएन मीणा ने गुडवर्क करने वाली टीम को ढाई हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मेहता, एसआई जितेन्द्र बुराकोठी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, अनिल चौहरी, अनिल गिरी, संतोष बिष्ट, धीरेन्द्र अधिकारी, संतोष, किशोर रौतेला आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad