गाज़ियाबाद की सबा हैदर अमरीका के चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीतीं, भारत की बेटी ने किया नाम रौशन

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद की रहने वाली सबा हैदर ने अमेरिका में हुए ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सबा, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी थीं, ने लगभग 9000 वोटों के भारी अंतर से अपनी जीत सुनिश्चित की। यह चुनाव शिकागो, इलिनॉयस के पास ड्यूपेज काउंटी में हुआ था, जहां कुल 9.3 लाख मतदाता हैं और जहां उनका कार्यक्षेत्र नौ जिलों और टाउन के इलाके में फैला हुआ है।

सबा हैदर का परिवार गाजियाबाद के संजय नगर में रहता था, और उनका परिवार हमेशा समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है। उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं, और उनकी मां एक स्कूल चलाती हैं। उनके बड़े भाई अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान हैदर, दोनों दुबई में कारोबार करते हैं। सबा ने गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी और बाद में आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से बीएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से वाइल्डलाइफ साइंसेज में एमएससी की डिग्री भी गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त की।

2007 में, सबा हैदर ने अमेरिका में अपने पति अली काजमी के साथ बसने का निर्णय लिया, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं। वहां जाने के बाद, उन्होंने अपने समुदाय की सेवा के लिए कई पहल कीं, जिसमें स्कूल बोर्ड की सदस्यता भी शामिल थी। वर्तमान में, वह एक योग शिक्षक प्रशिक्षक के तौर पर भी कार्य कर रही हैं।

सबा का चुनावी अभियान विशेष रूप से समुदाय के कल्याण और स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रबल जज्बे के कारण सफल हुआ। उनका मानना है कि समाज के लिए कुछ कर गुजरना उनका कर्तव्य है। उनके इस समर्पण और कड़ी मेहनत ने न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत सुनिश्चित की, बल्कि उन्होंने अपने परिवार, अपने देश और अपने वतन का नाम भी रोशन किया है।

Ad