चलते-चलते आग लगने से खाक हो गयी स्कूटी, बाल-बाल बची युवक की जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रविवार को गन्ना सेंटर अपने दोस्त से मिलने जा रहे युवक की अचानक चलते-चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फट गई, और देखते ही देखते स्कूटी आग की लपटों में तब्दील हो गई। मौका पाकर स्कूटी सवार युवक ने स्कूटी छोड़ भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार पफुलसुंगा रुद्रपुर निवासी कमलेश्वर सिंह यहां अपनी मां, पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते हैं और सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। कमलेश्वर ने बताया कि हल्द्वानी के गन्ना सेंटर में उनका दोस्त रहता है और रविवार की सुबह वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से दोस्त से मिलने आए थे। कमलेश्वर दोस्त के घर ही रुकने वाले थे, लेकिन गन्ना सेंटर पहुंचते ही स्कूटी की बैट्री में अचानक धमाका हुआ और स्कूटी में रखी बैटरी फट गई। उन्हें इसका एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब पीछे चल रहे लोगों ने स्कूटी में आग लगी देखी तो उसे चेताया। जिसके बाद वह स्कूटी सड़क पर खड़ी कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते इलेक्ट्रिक स्कूटी धू-धू कर जल उठी। कमलेश्वर ने बताया कि उसने तीन महीने पहले स्कूटी 72 हजार रुपये में खरीदी थी। जानकारी पर स्कूटी बेचने वाली एजेंसी के लोगों ने उसे धमकाया कि अगर सूचना किसी को बताई तो दूसरी स्कूटी नहीं मिलेगी। कमलेश्वर का कहना एजेंसी वालों ने सोमवार को दूसरी स्कूटी देने की बात कही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर बड़े व्यापारी का घर साफ कर गयी नौकरानी