इस लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री को मौजूदा विधायक की चुनौती, भरा पर्चा
हरिद्वार। उन प्रवासी पक्षियों को हरिद्वार से खदेड़ना है जो यहां पर दाना चुगने आते हैं और उड़ जाते हैं। क्या वजह रही 10 साल से सांसद रहे सांसद का भाजपा ने टिकट काट दिया। यह बात कही है हरिद्वार संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव ठोक रहे उमेश कुमार ने। गुरूवार को वह नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि यह वही उमेश कुमार हैं जिन्होंने चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह को चारों खाने चित कर दिया था। आज वह वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं। अब उन्होंने लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनैतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। खासकर हरिद्वार संसदीय सीट पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा इस सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उतार चुकी है जबकि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अब पूर्व सीएम के खिलाफ खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार ने ताल ठोक दी है।