हल्द्वानी के आज़ाद नगर की रशिका सिद्दीकी संभालेंगी उत्तराखण्ड में सहायक खेल निदेशक की जिम्मेदारी, इस ओहदे पर प्रदेश की पहली महिला अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के आजाद नगर निवासी रशिका सिद्दीकी जो अब तक जिला खेल अधिकारी पद पर नियुक्त थीं उनका प्रमोशन हो गया है। रशिका देहरादून में सहायक खेल निदेशक की जिम्मेदारी को संभालेंगी। जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दीकी को सचिव खेल की ओर से देहरादून में नियुक्ति दी गयी है। सबसे खास बात तो यह है कि वे राज्य में पहली ऐसी महिला अधिकारी हैं जो सहायक निदेशक खेल के पद पर पहुंची हैं। हल्द्वानी की रशिका की इस उपलब्धि ने पूरे शहर खासकर आजाद नगर के लोगों को फख्र महसूस कराया है। रशिका को लोगों मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रहीं
यहां उल्लेखनीय है कि रशिका सिद्दीकी ने एमबीपीजी कॉलेज से शिक्षा हासिल की है। हल्द्वानी स्टेडियम से खेल की शुरूआत की और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनीं। 1993 में पिथौरागढ़ जिले में सहायक खेल अधिकारी के पद पर उनकी पहली तैनाती हुई थी। 2007 में खेल अधिकारी के पद पर उन्हें नियुक्त किया गया और विगत दो वर्षों से वे हल्द्वानी में जिला खेल अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

Ad