सनसनी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की शव दीवार में चुनकर शिमला घूमने चली गई

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- मेरठ। ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के टुकड़े ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट भर कर चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई।

शव के टुकड़े कर ड्रम में रख सीमेंट भरा

वापस लौटकर मुस्कान ने पिता को सौरभ की हत्या की जानकारी दी। मंगलवार को प्रमोद कुमार ब्रह्मपुरी थाने मुस्कान के साथ पहुंचे और वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ का शव बरामद किया।

सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करते थे 2016 में मुस्कान से उनका प्रेम विवाह हुआ था। सौरभ अक्सर विदेश जाते थे। इधर मुस्कान के मोहल्ले के एक युवक साहिल से संबंध हो गए। 24 फरवरी को सौरभ घर आए तो अगले दिन मुस्कान ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर प्रेमी संग मिलकर उनकी हत्या कर दी।

Ad Ad
Ad