‘स्वस्थ उत्तराखण्ड, सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करेगा उत्तराखण्ड पुलिस का अनूठा कदम, सीएम धामी ने किया मिशन संवाद का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में कुमायूँ परिक्षेत्र में पुलिस बल की मानसिक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देने वाला मिशन संवाद कार्यक्रम हुआ शुरू।

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्वस्थ उत्तराखण्ड, सशक्त भारत के विजन को साकार करने हेतु शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री धामी, डीजीपी दीपम सेठ (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) और आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की उपस्थिति में इस पहल का उद्घाटन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना है, और इसके लिए स्कूल ऑफ लाइफ एनजीओ के अनुभवी मनोवैज्ञानिकों से सहयोग लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, अब तक तीन लोगों की मौत, सीएम ने दिए राहत-बचाव के निर्देश

मिशन संवाद को तीन चरणों में लागू किया जाएगाः
प्रथम चरणः जनपद नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में कार्यशालाओं का आयोजन। इन कार्यशालाओं में पुलिसकर्मी प्रत्यक्ष रूप से और दूरस्थ क्षेत्रों के कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

द्वितीय चरणः तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें परामर्श, योग, ध्यान, और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा।

तृतीय चरणः गंभीर तनावग्रस्त मामलों की गहन काउंसलिंग की जाएगी, जिसमें परिवार को भी शामिल किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष संवाद ऐप विकसित किया गया है, जो पुलिस कर्मियों के मोबाइल पर इंस्टॉल होगा। इस ऐप के माध्यम से कार्मिक कभी भी, कहीं से भी अपनी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Alert----उत्तराखंड के सात ज़िलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

यह ऐप उत्तराखण्ड पुलिस के लिए एक डिजिटल हेल्थ सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेगा, जो न केवल मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी करेगा बल्कि संगठन की कार्यक्षमता, आत्मबल और जिम्मेदारी में भी वृद्धि करेगा।

इस मौके पर कुमायूँ कमिश्नर दीपक रावत, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी चंपावत अजय गणपति और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारी भी वर्चुअल गोष्ठी में शामिल हुए।

Ad Ad
Ad