उत्तराखंड- बड़ी खबर…अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की नियुक्ति, राज्यपाल ने दी स्वीकृति

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति की है। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 2002 (यथासंशोधित) की धारा 3(2) के तहत राज्यपाल ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की है। आयोग में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों से सात सदस्यों को शामिल किया गया है।

नव नियुक्त सदस्य इस प्रकार हैं:

श्रीमती फरजाना बेगम, निवासी रुद्रपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर — महिला सदस्य (मुस्लिम समुदाय)

यह भी पढ़ें 👉  सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया

श्री जगजीत सिंह जग्गा, निवासी नानकमत्ता, जनपद ऊधमसिंहनगर — (सिख समुदाय)

श्री गगनदीप सिंह बेदी, निवासी ऋषिकेश, जनपद देहरादून — (सिख समुदाय)

डॉ. सुरेन्द्र जैन, निवासी बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर — (जैन समुदाय)

श्री येशी थुप्तन, पुत्र श्री प्रेमा जी सिथार, निवासी नैनीताल — (बौद्ध समुदाय)

श्री नफीस अहमद, निवासी देहरादून — (मुस्लिम समुदाय)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र सीमा बढ़ी, अभिभावकों और स्कूलों को मिली बड़ी राहत

श्री शकील अंसारी, पूर्व समाजसेवी, निवासी बनबसा, जनपद चम्पावत — (मुस्लिम समुदाय)

इन सदस्यों का कार्यकाल आयोग में पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष का होगा, जैसा कि अधिनियम की धारा 4(1) में प्रावधानित है।

धीराज सिंह गर्ज्याल, सचिव, उत्तराखंड शासन द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

Ad Ad
Ad