शाबाश अभय…पत्रकार दीपक भंडारी के बेटे का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। अभय अब छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अभय के साथ ही उनके समवयस्क फुटबॉलर तनिष्क भंडारी का भी राज्य टीम में चयन हुआ है, जो इस उपलब्धि से टीम के प्रदर्शन को और मजबूत बनाएंगे।

गौला बैराज, काठगोदाम के निवासी अभय भंडारी के पिता दीपक भंडारी, जो कि एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, और मां पुष्पा भंडारी, गृहिणी हैं, ने हमेशा अभय को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने में समर्थन दिया। अभय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से पूरी की और फिर 11वीं-12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी स्कूल से की। इसके बाद उनका चयन देहरादून स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ। अभय ने पिछले साल दिसंबर में फिर से हल्द्वानी स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश लिया और वर्तमान में एमबीपीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखण्ड) जली हुई कार में मिला महिला का कंकाल हत्या की आशंका, मंगलसूत्र और गाड़ी नम्बर से होगी शिनाख्त

अभय के पिता, वरिष्ठ पत्रकार दीपक भंडारी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभय में खेल के प्रति गहरी रुचि और प्रतिभा का एहसास हो गया था। अभय ने दिन-रात मेहनत कर अपनी खेल प्रतिभा को साबित किया और आज राज्य फुटबॉल टीम में चयनित होकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani-रेलवे बाजार में ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ दे रहा है ऑनलाइन से भी सस्ते दाम पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान – गारंटी के साथ!

अभय के चयन की खबर से उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शुभचिंतकों को उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में आयोजित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में अभय अपनी शानदार खेल क्षमता का लोहा मनवाएंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

Ad Ad
Ad