प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक AI वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 त्यूणी (उत्तराखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से जुड़ी आपत्तिजनक एआई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले ने तूल पकड़ते हुए राजनीतिक रंग ले लिया है। भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने युवक की गिरफ्तारी और उस पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर त्यूणी थाने में धरना दिया।

त्यूणी के मैंद्रथ निवासी युवक सुलेमान ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी आपत्तिजनक एआई वीडियो अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट की थी। वीडियो वायरल होते ही भाजपा और रुद्रसेना कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। संगठन ने इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-188 बाहरी लोगों का सत्यापन, 13 पर व्यक्तियों पर कार्रवाई

पुलिस ने युवक को रविवार को थाने बुलाकर पूछताछ की और उसका स्मार्टफोन जब्त कर जांच की। युवक ने पांच एआई वीडियो पोस्ट की थीं, जिनमें से चार पाकिस्तान के खिलाफ थीं, जबकि एक वीडियो आपत्तिजनक पाई गई। पूछताछ में युवक ने दावा किया कि उसने गलती से वीडियो पोस्ट की। शुरुआत में पुलिस ने उसे पाबंद किया, लेकिन विरोध के चलते सोमवार को उसके खिलाफ आईटी एक्ट और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के बहुचर्चित हत्याकांड में दो साल बाद आया फैसला, जानिए अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारों को क्या सज़ा मिली

रुद्रसेना फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि यह सीधा-सीधा राजद्रोह का मामला है। उन्होंने पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया और कहा कि यह देश के सम्मान पर हमला है। साथ ही उन्होंने युवक के परिवार पर फर्जी तरीके से जनजातीय क्षेत्र में बसने का भी आरोप लगाया।

फाउंडेशन ने ऐलान किया कि मंगलवार से वे तहसील कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उनका आरोप है कि 1983 में फर्जी पट्टों के माध्यम से जनजातीय भूमि कब्जा की गई थी, जिसे रद्द किया जाना चाहिए।

Ad Ad
Ad