नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए बुद्धिजीवियों का कैंडिल मार्च

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने की मांग को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने आज एक प्रभावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभा का आयोजन शाह पुस्तक भंडार के पास हुआ, जहां से एक कैडिंल मार्च तल्लीताल बाजार से गांधी चौक तक निकाला गया। इस मार्च में भाग लेते हुए वक्ताओं ने नगर की ऐतिहासिक इमारतों और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रशासन और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।

मंच पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द पंत राजू, समाजसेवी राजीव लोचन साह, डॉ. शीला रजवार, प्रो. उमा भट्ट, कैलाश जोशी, मोहन चंद्र कांडपाल, दिनेश उपाध्याय, डॉ. सरस्वती खेतवाल और कई अन्य वक्ताओं ने नगर की विरासत को बचाने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने और ठोस नीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. उमा भट्ट और राजीव लोचन साह ने कहा कि नैनीताल की ऐतिहासिक इमारतें और स्थल केवल नगर का गौरव नहीं बल्कि यहां की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा हैं, जिनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अजय, माया चिलवाल, लीला बोरा, अजय, सुबोध उप्रेती, यशपाल रावत और हरीश पाठक सहित अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

नुक्कड़ सभा और कैडिंल मार्च के दौरान यह संदेश दिया गया कि नैनीताल की विरासत को बचाना न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नागरिक मंच ने इस दिशा में प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

Ad