आयुर्वेद का मंत्र व दोस्ती की मिसाल बनके जापान पहुँचे डॉ प्रकाश टाटा

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- आयुवेद में महारथ हासिल कर चुके डॉ प्रकाश इंडियन टाटा जापान में रह रहे अपने घनिष्ठ मित्र लक्की खान के बुलावै पे विगत दिनों दो दिनी जापान प्रवास पर पहुचे जापान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर प्रकाश जी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि इंडिया में रहकर आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए वह रात दिन लगे रहते है डॉ साहब कहते है कि जहाँ एलोपैथी फैल हो जाती है आयुर्वेद में उसके बाद भी सम्भावएँ बनी रहती है देखिए जापान की मनमोहक तस्वीरें व आगे पढ़ें पूर्ण लेख….

लेकिन भारत मे लोग आयुर्वेद को महत्व नही देते थे किंतु उन्होंने जब से आयुर्वेद की अलख उन्होने थामी है तब से आयुर्वेद में लोगो का विश्वास बड़ा है जापान में रह रहे लक्की खान ने बताया कि आचार्य गुरु जी से उनके घनिष्ठ संबंध है अपने जन्मदिन के अवसर पर जब उन्होंने गुरु जी से जापान आने का आग्रह किया तो गुरु जी सहर्ष पहुचे व इन दिनों भारत मे चल रही उन्मादी घबरों को धता बताते हुये यह मिसाल कायम करि की भारत भारत ही रहेगा यहां की गंगा जमुनी तहजीब को कोई तोड़ नही सकता जापान में गुरु जी की आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में प्रवासी भारतीय लक्की खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Ad