“मोदी” की पहल अब विवाह समारोह में लोग नही खायंगे खड़े होकर खाना “योगी” को सोपेंगे लोगो को बैठाने की ज़िम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री ने एक बड़ी समस्या के समाधान की ओर अपने कदम बढ़ाए। उन्होंने शादी-विवाह समेत अन्य आयोजनों में बरबाद हो रहे भोजन को बचाने की पहल शुरू की। वो पूरे बरियारपुर स्थित राधा महिला स्वयं सहायता समूह की चंदा देवी से मुखातिब हुए और समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल शादी-विवाह में खड़े होकर खाने की परंपरा चल पड़ी है। इसमें खाना बहुत बरबाद होता है। अगर तुम समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाए तो क्या तुम लोग खाना परोसने की जिम्मेदार उठाओगी। इस पर उसने तत्परता से जवाब दिया- हां। तब मोदी ने कहा कि में योगी आदित्यनाथ से बात करूंगा कि ऐसी व्यवस्था की जाए आने वाले दिनों में महिला समूहो को शादी विवाह में खाना परोस ने की व्यवस्था हो ताकि लोग आराम से बैठकर खाना खायँ ओर खड़े होकर खाना खाने से जो अन्न की बर्बादी होती है उसे रोक जा सके

Ad