गौला नदी में नहाने गए दस साल के बालक की मौत, पांच किलोमीटर दूर मिला शव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौला नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की तेज बहाव में आने से मौत हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। काफी देर खोजबीन के बाद बच्चे का शव घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में मिला। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। 10 वर्षीय अमरजीत पुत्र राजेंद्र निवासी राजपुरा रविवार सुबह गौला नदी में नहाने गया था। इस बीच अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और नदी के तेज बहाव में बहता चला गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा भी वहां पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-पति-पत्नी दोनों गैंगस्टर, फरार थे पुलिस ने पकड़ लिया

बच्चे को काफी देर तक आसपास ढूँढा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। काफी देर खोजबीन के बाद बच्चे का शव घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में मिला। बताया जा रहा है कि बच्चे को ठोकर लग गई थी जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गया और तेज बहाव में बहता चला गया। बच्चे का पिता गुब्बारे बेचने का काम करता है। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Ad