ऑपरेशन सिंदूर की विजय को समर्पित रही हल्द्वानी की सड़कों पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार को हल्द्वानी मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक भव्य ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों नागरिकों, पूर्व सैनिकों, युवाओं और मातृशक्ति ने भाग लिया। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा, ष्भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, और देश की सीमाओं की रक्षा अब स्वदेशी, अत्याधुनिक तकनीक से की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा के नए थाने का भूमिपूजन, 8 फरवरी 2024 की घटना ने डाल दी थी बुनियाद

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ष्उत्तराखंड वीर भूमि है, और यहां के लगभग हर परिवार का कोई सदस्य सेना या सुरक्षा बलों से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना के अनुशासन और शौर्य से प्रेरित होकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ भारतीय सेवा के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करने का एक अवसर है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवाद और आतंकवादियों के समर्थकों को कड़ा संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दी थी, जिससे आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को करारा जवाब दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-एसएसपी ने पीपिंग सेरेमनी में पांच उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति पर पहनाए स्टार

मुख्यमंत्री ने कहा, ष्हमारे जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में जो पराक्रम दिखाया, उससे पाकिस्तान को संघर्ष विराम के लिए झुकना पड़ा।ष् उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार से कोई न कोई युवा सेना या अर्धसैनिक बलों में है, और हर पांचवे जवान का संबंध देवभूमि से है।

इस यात्रा के दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की सैन्य ताकत दुनिया भर में पहचान बना चुकी है।

Ad Ad
Ad