कांग्रेसी पार्षदों का अनूठा शुद्धिकरण, भाजपा विधायक ने गौमूत्र पिलाकर धोए भ्रष्टाचार के दाग

ख़बर शेयर करें -

राजस्थान के जयपुर से एक खबर आई है। यहां कांग्रेस के 8 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए। उनपर लगे भ्रष्टाचार के दाग धोने और सनातनी बनाने के लिए पार्टी ने एक अनोखा तरीका अपनाया। उनपर गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण का छिड़काव किया गया। साथ ही उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण को पिया भी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने उन पर गंगाजल और गोमूत्र का मिश्रण छिड़का। साथ ही उन्होंने जयपुर नगर निगम हेरिटेज कार्यालय का भी शुद्धिकरण किया।

बालमुकुंद आचार्य जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं। वे स्थानीय लोगों के बीच हाथोज धाम मंदिर के महंत के रूप में लोकप्रिय हैं। बालमुकुंद आचार्य ने बताया हमने इसे गंगाजल से शुद्ध किया है और सभी अशुद्धियों को दूर किया है। वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना के बाद बहनजी (नई मेयर) ने इस नवमी तिथि पर कार्यभार संभाल लिया है। अब नगर निगम में पवित्रता का माहौल रहेगा।

मेयर कुसुम यादव ने हनुमान चालीसा के पाठ और जय श्री राम के मंत्रों और नारों के साथ कार्यभार संभाला। कांग्रेस पार्षदों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने पर आचार्य बालमुकुंद ने बताया कि उन्हें गंगाजल पिला दिया है। सब गंगाजल और गोमूत्र पी चुके हैं और वैदिक मंत्रों का उच्चारण उनके कानों में जा चुका है. अब वो पूरे सनातनी हो चुके हैं

बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटा दिया था. और उनकी जगह कुसुम यादव को उम्मीदवार बनाया था। कुसुम यादव को कांग्रेस के सात पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला था। 25 सितंबर को ये आठों पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए।

Ad